बेंगलुरु (एजेन्सी) श्री सिद्धारमैया शनिवार को यहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री और श्री डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने श्री कांतीरवा स्टेडियम में एक मेगा शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
पचहत्तर वर्षीय श्री सिद्धारमैया का 2013 के अपने पहले पांच साल के कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री के रूप में यह दूसरा कार्यकाल है, जबकि 61 वर्षीय शिवकुमार ने पहले श्री सिद्धारमैया के अधीन मंत्री के रूप में काम किया था। श्री शिवकुमार 2024 के लोकसभा चुनाव तक कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने रहेंगे। श्री सिद्धारमैया और श्री शिवकुमार के साथ आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
इन मंत्रियों के नाम हैं, जी परमेश्वर (एससी), केएच मुनियप्पा (एससी), केजे जॉर्ज (अल्पसंख्यक-ईसाई), एमबी पाटिल (लिंगायत), सतीश जारकीहोली (एसटी-वाल्मीकि), प्रियांक खड़गे (एससी), रामलिंगा रेड्डी (रेड्डी), और बीजेड जमीर अहमद खान (अल्पसंख्यक-मुस्लिम)।