दिल्ली (रोज़ाना ब्यूरो)। इंडिया हैबिटैट सेंटर, लोधी रोड दिल्ली में सीएसआर पहल पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला में संस्था के देश भर के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया। परिचर्चा में पैनलिस्ट श्री संतोष सिन्हा( ED CONCOR,) श्री निक्सन माथुर(DGM NMDFC), श्री अरविन्द कथूरिया (Ex Sr. GM NMDFC )श्री प्रभाकांत जैन(CSR Head DS Group)श्री एस.के.जैन ( Associate Vice President Safexpress),अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन, अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल, अन्तर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सीए सुधीर जैन, अन्तर्राष्ट्रीय डायरेक्टर (CSR & External Resource Mobilization) वीर अशोक कुमार जैन, चेयरमैन महावीर इंटरनेशनल दिल्ली वीर के नारायण, सचिव महावीर इंटरनेशनल दिल्ली वीर अरुण जैन की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुई.
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल ने कहा कि CSR फंड की मदद से देश में बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहा है, सामाजिक और आर्थिक नीतियों में बदलाव की वजह से इसका सीधा फायदा देश के लोगों के बीच आर्थिक, सामाजिक समावेश, स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवहार में बदलाव लाने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन ने महावीर इंटरनेशनल कि सेवा गतिविधियों को विस्तार देने के लिए कैसे सीएसआर फंड प्राप्त करें जिससे प्राणी मात्र कि सेवा में अहम् भूमिका निभाई जा सकें। पैनल डिस्कशन का संचालन चेयरमैन,MID वीर के नारायण द्वारा किया गया। ओपन डिस्कशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा की। अन्तर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सीए सुधीर जैन सभी पैनलिस्ट एवं डेलीगेट्स का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक (वीमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर “वात्सल्य”) वीरा डॉ रश्मि सारस्वत ने किया। कार्यक्रम में पर्यावरण की रक्षा के लिए महावीर इंटरनेशनल अपैक्स द्वारा निर्धारित प्रकल्प के तहत कपड़े की थेली मेरी सहैली अभियान का पोस्टर जनजाग्रति लाने के लिए जारी किया गया। महावीर इंटरनेशनल दिल्ली द्वारा संचालित CSR प्रोजेक्ट में सहयोगी रहे देश के विभिन्न केंद्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Related Posts