नई दिल्ली (रोज़ाना ब्यूरो)। विभिन्न समाचार पत्र संगठनों की मांग पर भारतवर्ष के समाचार पत्रों के पंजीयक (RNI) ने समाचार पत्रों की वार्षिकी रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र शुक्ल, ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव व भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य अशोक कुमार नवरत्न व इण्डियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने विगत दिनों प्रेस पंजीयक से इस संबंध में मुलाकात कर यह मांग की थी जिस पर पंजीयक कार्यालय ने एक एडवाइजरी जारी कर ऑनलाइन वार्षिक रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी। इसके लिए समाचार पत्र संगठनों ने प्रेस पंजीयक धीरेन्द्र ओझा का आभार व्यक्त किया है।
प्रेस पंजीयक कार्यालय ने समाचार पत्र प्रकाशकों से निर्धारित अवधि के अन्दर वार्षिक जमा करने का आग्रह किया है।