"

हॉट लड़की क्रिप्टो के लिए करे मैसेज, ..तो सावधान!

एलन मस्क ने एक मीम के जरिए क्रिप्टो स्कैम्स से सावधान रहने की दी एडवाइस

टेस्ला के सीईओ और X के मालिक एलन मस्क ने क्रिप्टो स्कैम्स से सावधान रहने की एडवाइस दी है। मस्क की पोस्ट में समुद्र के ग्रीक देवता पोसाइडन दिख रहे हैं। उस पर कैप्शन लिखा है कि एक पुरानी कहावत है, कि अगर कोई हॉट लड़की आपके पास क्रिप्टो के बारे में मैसेज करती है तो उसे ब्लॉक कर दो। मस्क ने ये बात इसिलए कही कि ताकि लोगों को क्रिप्टो स्कैम्स के लिए वॉर्न किया जा सके। ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।

कैसे होता है क्रिप्टो स्कैम?

क्रिप्टोकरेंसी आजकल काफी चर्चा में है। लोग इसमें पैसा लगाकर जल्दी अमीर बनने का सपना देखते हैं लेकिन जहां पैसा होता है, वहां ैबंउ भी होता है। क्रिप्टो स्कैम भी ऐसा ही एक तरीका है जिसमें साइबर ठग लोगों को लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प लेते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.