"

हेमा मालिनी ने मथुरा के विकास के लिए मांगे 1384 करोड

हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री के समक्ष रखे विकास के प्रस्ताव

पर्याप्त संसाधनों के अभाव में श्रद्धालुओं के बीच मथुरा की छवि धूमिल हो रही हैः हेमा मालिनी

मथुरा  (रोज़ाना ब्यूरो)। सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मथुरा के विकास के लिए 1383.40 करोड़ रुपये की मांग की है। उन्होंने सीवरेज गंगाजल बिजली और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया और कहा कि पर्याप्त संसाधनों के अभाव में श्रद्धालुओं के बीच मथुरा की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने राधा-कृष्ण लीलास्थली के विकास के लिए एक विशेष टीम गठित करने का भी आग्रह किया है।

नगर निगम के पास अपर्याप्त संसाधन एवं कर्मचारी

सांसद हेमा मालिनी लखनऊ में नगर विकास विभाग की आयोजित बैठक में शामिल हुईं। उन्होंने यहां नगर विकास मंत्री के समक्ष कहा कि नगर निगम के पास अपर्याप्त संसाधन एवं कर्मचारी हैं, जिससे शहर हर समय साफ रखना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में मथुरा संसदीय क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के लिए पूर्व में भेजे गए विशेष पैकेज स्वीकृत किए जाएं, ताकि कान्हा की नगरी का समेकित विकास हो सके। महाप्रबंधक जल ने बताया बीते दिनों सांसद ने प्रस्ताव मांगे थे, जो उपलब्ध कराए हैं।

मात्र एक तिहाई से कम भाग में ही सीवरलाइन

सांसद ने मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को दिए पत्र में कहा है कि नगर निगम क्षेत्र में 1,94,804 घरेलू भवन हैं। क्षेत्र के मात्र एक तिहाई से कम भाग में ही सीवरलाइन हैं। इसके लिए 511 करोड़ रुपये की जरूरत है। जल निगम नगरीय से इसके लिए 511 करोड़ रुपये की योजना भेजी जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.