ब्रजभूषण के समर्थन में उतरे अयोध्या के संत

अयोध्या (एजेन्सी)। अयोध्या के संत धर्माचार्यों ने यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद बृजभूषण सिंह के समर्थन में कहा कि पाक्सो एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है जिसमें संशोधन की शीघ्र जरूरत है।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने सोमवार को सहां पत्रकारों से कहा कि पाक्सो एक्ट का दुरुपयोग कर निर्दाेष व्यक्तियों पर आरोप लगाये जा रहे हैं। बृजभूषण सिंह के समर्थन में उन्होंने कहा कि उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। खासकर संत-महंत व राजनैतिक व्यक्तियों पर फर्जी उत्पीडऩ का आरोप लगा दिया जाता है, जबकि वह निर्दाेष रहते हैं, जिसका एक जीता जागता उदाहरण कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं।
महंत कमलनयन दास ने कहा कि जिनके ऊपर फर्जी पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंच रहा है।सम्पत्ति वाले मठों के महंतों को भी फर्जी फंसाया गया है। आगामी पांच जून को रामकथा पार्क की जनचेतना रैली में हम संत-महंत पाक्सो एक्ट में संशोधन की मांग करेंगे। इस दौरान पूर्व जस्टिस, विधि वेत्ता एवं कानूून के कई जानकार भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा “ रैली में हम सभी संत-महंत पाक्सो एक्ट के लिए विचार करेंगे, इसके लिए हमें चाहे धरना प्रदर्शन ही क्यों न करना पड़े, लेकिन सरकार से संशोधन की जरूर मांग करेंगे, यही जन चेतना रैली का उद्देश्य है।”
लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिलीशरण महाराज ने कहा कि पांच जून को कार्यक्रम वृहद होगा, जिसमें अयोध्या समेत काशी, मथुरा, वृंदावन व हरिद्वार के संत महंत सम्मिलित होंगे। इसमें पाक्सो एक्ट के संशोधन को लेकर एक व्यापक विचार-विमर्श होगा तथा इसको लेकर संतों की क्या राय है क्योंकि फर्जी यौन उत्पीडऩ के मामले में कई संत-महंत भी पीड़ित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.