पूर्णिया में पेड़ से टकराई विदेशी शराब लदी स्कॉर्पियो, एक की मौत
बिहार के पूर्णिया में अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। घटना में स्कॉर्पियो सवार युवक की मौत हो गई।
पूर्णिया – पूर्णिया में शराब लदे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पेड़ से जाकर टकराते हुए पलटी मार दी, जिससे स्कॉर्पियो एस-3 मॉडल की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी पर सवार चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।वहीं, क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब देख आसपास आने-जाने वाले लोग शराब लूटकर फरार हो गए। घटना स्टेट हाइवे-65 के नगर थाना क्षेत्र के परोरा विद्या विहार स्कूल के समीप की है। वहीं, मृतक की पहचान सूरज कुमार पोद्दार, पिता स्वर्गीय अशोक पोद्दार, नगर पंचायत नरियार राय टोला वार्ड नंबर-12, जिला सहरसा के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों के अनुसार, बताया जाता है कि धमदाहा मुख्य सड़क पर सुबह पांच बजे पूर्णिया की ओर से धमदाहा की ओर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR-11 PB0-0485 है। तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क की दाहीने ओर पेड़ से जाकर टकराते हुए पलटी मार दिया, जिससे स्कॉर्पियो एस-3 मॉडल की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी पर सवार चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। वहीं, गाड़ी के अंदर से हाई वयड वियर 500 एमएल 44 कैन, कोशमोश 50-750 एमएल 37 बोतल और 375 एमएल 77 बोतल, 180 एमएल 153 बोतल यानी कुल 106 लीटर शराब बरामद किया है। वहीं, नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक की मौत हुई है। मौत के बाद क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है।