Sensex – वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हरियाली लौटी,सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा

नई दिल्ली – वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड बन गया है। दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में हरियाली लौट आई। गुरुवार को प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फिर रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 74,400 के पार पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी भी पहली बार 22,600 के स्तर पर पहुंचा। मिले-जुले वैश्विक रुख और तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले प्रमुख शेयरों में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 497.06 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,373.88 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.70 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,579.35 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले दो सत्रों में दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे।मेटल और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी से बाजार को सपार्ट मिला। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर, जबकि इंडसइंड बैंक टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 73,876 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.