सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार – आज सोमवती अमावस्या का पावन स्नान है, धर्मगरी हरिद्वार मे हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर देश भर से आए श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सोमवती अमावस्या का सनातन धर्म में विशेष महत्व माना जाता है।

मान्यताओं के अनुसार आज के दिन मां गंगा में स्नान करने और दान पुण्य करने से पित्रों के श्राद्ध तर्पण करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है, आज सुबह सवेरे से दूरदराज से आए श्रद्धालु हरकी पौड़ी और अन्य घाटों पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं, सोमवती स्नान के लिए सुरक्षा को देखते हुए हरिद्वार पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है, मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन और 16 जोन 39 सेक्टर में बांटा गया है, इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है।देश भर से हरिद्वार मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आने वाले श्रद्धालु भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, श्रद्धालुओं का कहना है कि सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व पर मां गंगा में स्नान कर काफी अच्छा महसूस हो रहा है, आज के दिन मां गंगा में स्नान और पित्रो के श्राद्ध तर्पण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और मन को शांति मिलती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.