ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से घर में लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत

रोहतास-  बिहार में रोहतास जिले के एक घर में आग लगने से 6 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रोहतास जिला के कछवा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर की है। बताया जाता है कि आग लगने की घटना में तीन बच्चे और तीन महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। आग लगते ही आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना देते हुए आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना में एक लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। उन्हें सासाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि झोपड़ी नुमा घर के पास ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। आज दोपहर को ट्रांसफार्मर में अचानक फॉल्ट हुआ। इसमें चिंगारी निकली जो झोपड़ी नुमा घर के ऊपर गिरी। देखते ही देखते घर में आग लग गई। आग ने पलभर में पूरे घर को चपेट में ले लिया।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे के वक्त घर में मौजूद परिवार आग की चपेट में आ गया। इसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन बेटियां, एक बेटा मोहा कुमार और गर्भवती ननद (25 वर्षीय) माया देवी शामिल हैं। वहीं हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया। उसे आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.