ईरान का बड़ा कदम,भारत आ रहे ‘इजरायली’ जहाज पर किया कब्‍जा

नई दिल्ली – इस्राइल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस बीच ईरान की नौसेना ने इस्राइल के एक कंटेनर जहाज पर कब्जा किया है। बताया गया है कि यह जहाज इस्राइल के अरबपति इयाल ओफर का है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह जहाज भारत की ओर आ रहा था और इसमें 25 क्रू मेंबर मौजूद हैं। बताया गया है कि ईरान की नौसेना ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास ओमान की खाड़ी में यह कार्रवाई की। सबसे पहले हेलीकॉप्टर से इस्राइली जहाज पर हमला किया गया और इसके बाद ईरान की नौसेना ने इसे जब्त कर लिया। बताया गया है कि यह जहाज इस्राइल के अरबपति इयाल ओफर के जोडियाक समूह से जुड़ा है। हालांकि अभी तक उनकी तरफ से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.