हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही बस और कार की हुई जबरदस्त टक्कर

टिहरी – ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर रविवार दोपहर एक कार और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया है। वहीं, बस में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई। वह सब सुरक्षित हैं।जानकारी के अनुसार, घटना दोपकर करीब ढाई बजे की है। कंडीसौंण के पास पन्याली में उत्तरकाशी से देहरादून जा रही कार UK10/9596 की हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही बस UK07PC/0490 की आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद कार पहाड़ी से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं, कार सवार सभी छह सवारी घायल हो गई। थाना छाम एसआई एसपी डिमरी ने बताया कि कार में चालक संदीप भट्ट (39) पुत्र हर्षपति भट्ट निवासी पुलिस लाइन मार्ग ज्ञानसु, उत्तरकाशी, रश्मि(29) पत्नि संदीप भट्ट, रियांश (7), समृद्धि (5) पुत्र पुत्री संदीप भट्ट, माहेश्वरी (60) पत्नि हर्षपति भट्ट व संदीप भट्ट के ससुर राजाराम नौटियाल (56) निवासी गोरसारी, पट्टी गाजणा उत्तरकाशी सवार थे। सभी को चोटें आई हैं। घायलों को डोबन के ग्राम प्रधान सुरेश नौटियाल के वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.