कार और लॉरी में जबरदस्त भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौके पर मौत

नई दिल्ली – केरल के कन्नूर में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार और लॉरी की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार की रात को कन्नापुरम इलाके में घटी। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।  मृतकों की पहचान कालीचनदुक्कम निवासी 59 वर्षीय केएन पद्मकुमार, भीमनदी निवासी चुरीक्कट्ट सुधाकरन, 35 वर्षीय अजीता, 65 वर्षीय कोझुम्मल कृष्णन और नौ वर्षीय आकाश के तौर पर की गई है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार की रात कन्नापुरम इलाके में घटी। एक ही परिवार के पांच सदस्य कार में सवार होकर थालास्सेरी से कासरगोड की तरफ जा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से गैस सिलेंडर लेकर एक लॉरी मंगलूरू से आ रही थी। पुलिस ने बताया कि चार लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नौ वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में लॉरी चालक भी घायल हुआ है।एक अधिकारी ने कहा कि परिवार अपने बेटे सौरभ को हॉस्टल में छोड़कर वापस घर की तरफ जा रहा था।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कार से बाहर निकाला मोटर वाहन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लॉरी चालक को हिरासत में ले लिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.