Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में मजबूत उछाल

नई दिल्ली – शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत उछाल दिख रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 477 अंकों तक उछला है। वहीं निफ्टी भी 22750 का स्तर पार करते हुए 22800 के नए हाई पर पहुंच गया। बजाज ट्विन्स के शेयरो में 7% से अधिक की बढ़त दिखी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बेंचमार्क इंडेक्स में मजबूती दिखी और सेंसेक्स 75,000 के ऊपर खुला। निफ्टी बैंक 49,436 के आसपास खुला।वैश्विक बाजारों में तेजी का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा।

गुरुवार को अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ ऊपरी स्तरों पर बंद हुए। वहीं, घरेलू बाजार में गुरुवार को सपाट क्लोजिंग हुई थी। शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 477.80 (0.64%) अंकों की बढ़त के साथ 75,088.91 के स्तर पर जबकि निफ्टी 139.96 (0.62%) अंक उछलकर 22,788.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। आरबीआई की ओर से राहत मिलने के बाद बजाज ट्विन्स के शेयरों में शुक्रवार को छह प्रतिशत से अधिक उछले। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक मजबूती के साथ खुले। वहीं भारती एयरटेल, एलएंडटी, मारुति, टेक महिंद्रा और नेस्ले इंडिया कमजोर होकर खुले। सेक्टरवार देखें तो निफ्टी फाइनेंशियल के शेयरों में 1% की बढ़त दर्ज की गई वहीं निफ्टी बैंक 0.5 चढ़ा। निफ्टी ऑटो, मीडिया, मेटल, फर्मा और रियल्टी के शेयर भी बढ़त के साथ खुले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.