नई दिल्ली। बीते दिनों ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। यात्रा के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोग भी थे। जिन सभी की मौके पर ही मौत हो गई थी।इस हादसे के बाद भारत सरकार का एक अहम फैसला सामने आया है। जहां उन्होंने सूचना जारी की है। जिसमें बताया है कि मंगलवार यानी आज 21 मई को एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक रहेगा।विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “पूरे भारत में शोक के दिन सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस देश में कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जाएगा।
Related Posts