तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी :डा.नरेश बंसल

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने हाल ही मे सम्पन्न लोकसभा चुनाव मे व विभिन्न विधानसभा चुनाव मे भाजपा नित एनडीए की जीत पर हर्ष जताया है। इसके लिए उन्होने उत्तराखंड समेत सारे देश की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट किया है। डा. नरेश बंसल ने देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओ संग जीत का जश्न मिष्ठान वितरण कर मनाया। उन्होने कहा कि यह जनता का प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी की गारंटी पर भरोसा है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह विकास की भ्रष्टाचार पर जीत है कि तीसरी बार भाजपा नीत एनडीए को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सरकार बनाने का मौका दिया है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि सारे विपक्षी एक होकर भी भाजपा नीत एनडीए के विजयी रथ को रोक नहीं पाए, उत्तराखंड की सनातन जनता ने पांचो सीट भाजपा के पक्ष मे देकर एक बार फिर डबल इंजन की सरकार के काम पर मोहर लगाई है।उन्होने कहा की मोदी जी तीसरी बार सरकार बनाएगे व विकास का परचम लहराएगे।डा. नरेश बंसल ने कहा कि उड़ीसा मे भाजपा की प्रचंड जीत भी हर्ष का विषय है। डा. नरेश बंसल ने चुनाव मे भाजपा नित एनडीए की की जीत पर सभी कार्यकर्तागण का भी धन्यवाद दिया है। उन्होने कहा की यह चौबीस घंटे जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओ की महनत का परिणाम है कि यह जीत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.