डी.लिट की उपाधि से विभूषित हुए डॉ. विनोद शर्मा
आईएपीएम की प्रदेश टीम को ओर से भी डॉ शर्मा को बधाई दी गई
चंडीगढ़ (रोज़ाना ब्यूरो) । प्रख्यात शिक्षाविद सह संपादक डॉ. विनोद शर्मा को पिछले दिनों डी.लिट की उपाधि से विभूषित किया गया । उसके बाद से उन्हें लगातार बधाई व शुभकानाएँ मिल रही है । आईएपीएम की प्रदेश टीम को ओर से भी डॉ शर्मा को बधाई दी गई । प्रदेश टीम के सदस्यों ने बताया कि डॉ विनोद शर्मा के नेतृत्व में कार्य करने में उन्हें गर्व महसूस होता है, क्योंकि डॉ शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और उन्हें सैकड़ों बार सम्मानित भी किया जा चुका है ।
ज्ञात हो कि जर्मनी की हेसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने डॉ. विनोद शर्मा को पिछले दिनों डी.लिट की मानद उपाधि से विभूषित किया था। यह उपाधि उन्हें हॉलिडे इन इंटरनेशनल ऐरो सिटी, नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव- 2024 के 8वे संस्करण के दौरान प्रदान की गई। डॉ शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश के कुलाधिपति, ब्रह्मचारी (डॉ.) गिरीश चंद्र वर्मा के कर कमलों से यह उपाधि प्राप्त की। इस विशिष्ट कार्यक्रम में वरिष्ठ तकनीकी निदेशक (सेवानिवृत्त), राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, प्रमोद राजपूत, दिल्ली पुलिस, पुलिसिंग में राष्ट्रपति पदक प्राप्तकर्ता एसआई किरण सेठी, टीएनपी जीएनआईओटी एनएएसी ए+ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा की ग्रुप डायरेक्टर डॉ. बबीता जी. कटारिया, ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया लायंस क्लब दिल्ली की वेज संस्थापक अध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता, नई दिल्ली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, एडवोकेट जगदीप वत्स, कैडिला फार्मास्युटिकल लिमिटेड के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. पी. के. राजपूत, पर्यावरण और उपभोक्ता संरक्षण फाउंडेशन कार्यकारी के अध्यक्ष डॉ. राकेश चंद्र अग्रवाल, सेना के दिग्गज मेजर मोहम्मद अली शाह, डॉ (कर्नल) गुंजन मल्होत्रा सरीन, सेना के अनुभवी, प्रेरक वक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हिमांशी सिंह, अकादमिक स्कॉलर, ईरान डॉ.मेहरान लाहूटी, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद, जॉर्जिया, डॉ. दीपिका जोशी, अभिषेक पांडे, कमल वाधवान और मनीष गुप्ता की उपस्थित भी रहे।
डॉ. विनोद कुमार को यह डी.लिट की मानद उपाधि हिंदी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दी गई है।