नई दिल्ली – दक्षिण पश्चिम मानसून दस्तक देने को है, लेकिन उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत को झुलसा देने वाली गर्मी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही। कई इलाकों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रचंड गर्मी अभी कम से कम और पांच दिन सताएगी। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि भी हो सकती है। उसके बाद कुछ क्षेत्रों में मानसून पूर्व बारिश का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में लू से भीषण लू चलने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा तट वाले कुछ हिस्से भीषण लू से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं।