नई दिल्ली – इन्सानों के लिए जानलेवा लेप्टोस्पाइरता संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है। सभी राज्यों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अतुल गर्ग ने कहा है कि ज्यादा गर्मी और बारिश दोनों ही तरह का मौसम इस जीवाणु रोग के लिए सबसे अनुकूल है। संक्रमित जानवरों से इन्सानों में पहुंचने वाली इस बीमारी की वजह से किडनी और लिवर को क्षति हो सकती है, जिसकी वजह से मरीज में मृत्यु दर का जोखिम भी कई गुना ज्यादा होता है।स्वास्थ्य महानिदेशालय के अनुसार, इस संक्रमण से उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल सहित करीब 11 राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
Related Posts