आज और कल निरस्त रहेंगी 15 ट्रेनें, आठ हजार से ज्यादा यात्री प्रभावित

बरेली – पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने-आने वाली 15 ट्रेनें सोमवार और मंगलवार को निरस्त रहेंगी। इनमें 10 विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं। कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर भी चलाया जाएगा। इससे बरेली में ही आठ हजार से ज्यादा यात्री प्रभावित होंगे। इन ट्रेनों को गोंडा-बुढ़बल और नरकटियागंज-पनियहवा रेलखंडों में रहेगा मेगा ब्लॉक के कारण निरस्त और डायवर्ट किया गया है।

बरेली होते हुए गुजरने वाली जो ट्रेनें सोमवार और मंगलवार को निरस्त की गई हैं, उनमें 04058/04057 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार और 05055/05056 लालकुआं-वाराणसी-लालकुआं विशेष ट्रेन को एक व दो जुलाई को निरस्त किया गया है। 05324 आनंद विहार-छपरा विशेष ट्रेन दो जुलाई और 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष ट्रेन एक जुलाई को निरस्त रहेगी। इसके अलावा 05024 आनंद विहार-गोरखपुर, 05532 आनंद विहार-रक्सौल, 04679 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी विशेष ट्रेन एक और 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन दो जुलाई को निरस्त की गई है।04310/04309 देहरादून-गोरखपुर-देहरादून विशेष ट्रेन दो और तीन जुलाई को निरस्त रहेगी। नियमित ट्रेनों में 14618/14617 अमृतसर-पूर्णिया-अमृतसर एक्सप्रेस और 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस एक से पांच जुलाई तक निरस्त की गई हैं। 22423 गोरखपुर-अमृतसर सुपरफास्ट एक जुलाई को निरस्त रहेगी। इस दौरान कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर भी चलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.