दिल्ली में लडकी पर चाकू से 40 वार, फिर पत्थर से कुचलकर मारा

मृतका की पहचान 16 साल की साक्षी और आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सरफराज के रूप में हुई

        नई दिल्ली (रोज़ाना ब्यूरो)। दिल्ली में आज बेहद दर्दनाक हत्या घटित हुई जहां शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के शख्स ने 16 वर्षीय साक्षी की चाकू और पत्थरों से हत्या कर दी। फुटेज में साफ़ देखा गया कि कुछ कहासुनी होने पर ही सीधा लड़की को पहले गली में रोकता है और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर देता है।
        पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 16 साल की साक्षी और आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सरफराज के रूप में हुई है और नाबालिग लड़की ई-36 जेजे कॉलोनी के रहने वाले है और जनकराज की बेटी थी। पुलिस द्वारा इस बारे में बताया गया कि साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे लेकिन रविवार को उनका झगड़ा हो गया था।
        इसी बीच, जब साक्षी अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में जा रही थी, तभी साहिल द्वारा उसे गली में रोका और उस पर सीधा चाकू और पत्थर से कई वार करने शुरू कर दिए। वही फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी ने लड़की को चाकुओं से गोदा है। साथ ही गली में बहुत से लोग आते जाते दिखे लेकिन कोई भी उस समय बीच बचाव करने को तैयार नहीं दिखा।
        घटना को अंजाम देने के बाद साहिल मौके से फरार हो गया और दूसरी तरफ घायल को मौके से अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतका के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी में IPC की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.