मुजफ्फरनगर (रोज़ाना ब्यूरो)। विश्व को वैश्विक प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचाने हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ के विषय अनुरूप 5 जून, 2023 को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से किया जा रहा है।
जिला संयोजक हरीश कुमार एवं मीडिया सहायक सुशील कुमार ‘अंश‘ ने बताया कि पर्यावरण संकट के मध्य जहां प्रदूषण से निपटने हेतु समूची दुनिया एक साथ, एक मंच पर आकर खड़ी हो गयी है, ऐसे समय में संत निरंकारी मिशन के हजारों स्वयंसेवक अपनी खाकी वर्दी और संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की नीली टी-शर्ट एवं टोपी में सेवारत रहेंगे। साथ ही भक्तों और संबंधित शहरों के निवासियों के संग मिलकर वृक्षारोपण और स्वच्छता का मेगा अभियान चलाएंगे जिससे प्रकृति को स्वच्छ, निर्मल और सुन्दर बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के 15 पर्वतीय एवं पर्यटक स्थलों, जिनमें मुख्यतः उत्तराखंड से मसूरी, ऋषिकेश, लैंसडाउन, नैनीताल; हिमाचल प्रदेश का शिमला शहर, मनाली, धर्मशाला; गुजरात के सपुतारा, महाराष्ट्र के महाबलेश्वर, पंचगनी, खंडाला, लोनावाला, पन्हाला; सिक्किम के जोरेथांग शहर और कर्नाटक की नंदी हिल्स जैसे पर्वतीय स्थलों पर प्रातः 8.30 बजे से इस अभियान का आरम्भ हो जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से होगी जिसमें सभी स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे और इसका समापन लगभग दोपहर 1.00 बजे तक हो जायेगा।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि मिशन के युवा स्वयंसेवक ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ की थीम पर नुक्कड़ नाटिकाओं (नुक्कड़-नाटक) का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक करेंगे। नो प्लास्टिक यूज, बीट एयर पॅाल्यूशन, स्वच्छता और वृक्षारोपण के इस संदेश पर ज़ोर देने के लिए सभी स्वयंसेवक तख्तियां एवं बैनर का उपयोग कर मानव श्रृंखला बनायेंगे। साथ ही हिल स्टेशन पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़ो के थैलांे का वितरण भी किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी ‘पर्यावरण संरक्षण’ हेतु शपथ भी लेंगे। संत निरंकारी मिशन 2014 से ही संयुक्त राष्ट्र के युनाईटेड नेशन एनवाईरनमेंट प्रोग्राम पर्यावरण कार्यक्रम की थीम पर ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मना रहा है। सभी प्रतिभागियों के लिए कार्यस्थल पर जलपान, पार्किंग एवं चिकित्सा व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जा रहा है।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से दिनांक 26 फरवरी को ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया गया था, जिसे समाज के सभी क्षेत्रों से सराहना प्राप्त हुई। इस परियोजना को और अधिक गति देने हेतु संत निरंकारी मिशन द्वारा 100 से अधिक वाटर बोडिस पर ‘जल निकाय स्वच्छता अभियान’ को दिनांक 4 व 5 जून 2023 को अपने स्तर पर करेंगे।
Related Posts