Bengal: 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया दुष्कर्म-हत्या का आरोपी

कोलकाता – कोलकाता की एक अदालत ने महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद शनिवार को सियालदह अदालत में पेश किया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)  की धारा 64 (दुष्कर्म) और 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज है। इससे पहले, कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोपी को अदालत में आरोप साबित होने पर अधिक से अधिक सजा मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.