गुजरात के कच्छ में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

गुजरात में 4.1 की तीव्रता से आया भूकंप

अहमदाबाद  – गुजरात के कच्छ में गुरुवार (1 फरवरी) सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । भूकंप आने के बाद लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए । राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8 बजकर 6 मिनट पर गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए । रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई । इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, हालांकि भूकंप आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, उसके बाद घंटों तक खुले में खड़े रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.