मुख्यमंत्री धामी ने वेक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अन्तर्गत प्रदेश की सभी 13 जिला पंचायतों के लिए वेक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, साथ ही वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि कूड़े को एक नियत स्थान पर ही एकत्रित करें और अपने गांव-शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.