खुलासा —’लाशों का कारोबार करते थे पूर्व प्रमुख संदीप घोष’

कोलकाता – कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रमुख संदीप घोष पर शवों को बेचने और बायोमेडिकल की तस्करी करने का आरोप लगा है। आरजी कर कॉलेज के तत्कालीन डिप्टी सुप्रीटेंडेंट अख्तर अली का दावा है कि एक साल पहले उन्होंने आरोप लगाए थे लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं दर्ज की थी। आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में सीबीआई संदीप घोष से पूछताछ कर चुकी है। अख्तर अली इस समय मुर्शीदाबाद मेडिकल कॉलेज में डिप्टी सुप्रीटेंडेंट पद पर तैनात हैं। अली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घोष के खिलाफ उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई से शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस से भी इसकी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। घोष पर भ्रष्टाचार, शवों और बायोमेडिकल की तस्करी का आरोप लगा था। अली ने कहा कि तस्करी के इस खेल में खान नाम का एक सुरक्षा अधिकारी भी शामिल था। अली ने डॉ घोष पर कार्य आदेश या अनुबंध देने के लिए 20 प्रतिशत रिश्वत लेने और जानबूझकर छात्रों को फेल करने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने संदीप घोष को तस्करी माफिया बताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.