लुसाने – भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे। नीरज लुसाने में अपनी लय में नहीं दिखे और लगातार एंडरसन पीटर्स से पीछे रहे। नीरज शुरुआती चार प्रयास में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और चौथे स्थान पर चल रहे थे, लेकिन पांचवें प्रयास में उन्होंने दम दिखाया और शीर्ष तीन में जगह बनाई। हालांकि, अंतिम प्रयास में नीरज ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89.49 मीटर का श्रेष्ठ थ्रो किया और वह दूसरे स्थान पर रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने छठे प्रयास में 90.61 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया और विजेता बनकर उभरे। नीरज ने इसी के साथ अगले महीने होने वाले डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।नीरज छठे प्रयास तक अच्छी लय में नहीं दिख रहे थे। उन्होंने 82.10 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की, लेकिन अंत में पेरिस ओलंपिक के अपने 89.45 मीटर के थ्रो को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे। नीरज यहां भी 90 मीटर का थ्रो नहीं कर सके जिसे एंडरसन पीटर्स ने संभव किया। जर्मनी के जुलियन वेबर 87.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
Related Posts