मुंबई –जियो सिनेमा प्रीमियम ने अपनी आगामी म्यूजिकल ड्रामा सीरीज ‘खलबली रिकॉर्ड्स’ का एलान कर दिया है। सीरीज के लोगो का खुलासा मेकर्स ने कर दिया है। इस सीरीज में नई प्रतिभाओं से दर्शक रूबरू होंगे। शो का निर्देशन देवांशु सिंह कर रहे हैं। जियो सिनेमा ने एक पोस्ट साझा कर सीरीज का एलान किया है।देवांशु सिंह के निर्देशन में बन रही सीरीज में राम कपूर, स्कंद ठाकुर, सलोनी बत्रा और पंजाबी रैपर प्रभ दीप जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे। अमित त्रिवेदी और आजादी रिकॉर्ड्स इसके साउंडट्रैक्स कंपोज करेंगे। सीरीज का लोगो साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा है, ‘हर गली में मचेगी खलबली। जियो सिनेमा पर जल्द आ रही है सीरीज’।लोगो के अनावरण पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं, ‘फाइनली एलान हो गया’। वहीं कुछ यूजर्स इसके प्रति अपना उत्साह जता रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा, ‘बेसब्री से इंतजार है’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एलान पर ही इतनी खुशी हो रही है। बेसब्री से इस सीरीज को देखने का इंतजार है’।
Related Posts