देहरादून – मणिपुर में रेलवे की सुरंग में जमा मलबा साफ करते हुए तीन मजदूर सुरंग में फंस गए। जानकारी मिलते ही भारतीय सेना ने तुरंत राहत व बचाव कार्य चलाया, जिससे दो मजदूरों को बचाया जा सका, जबकि खबर लिखे जाने तक तीसरे की तलाश जारी थी। सूत्रों के मुताबिक, तीन मजदूर माइनर ब्रिज 60 (सुरंग 11 के पास) बेटन थिंगौ (खोंगसांग से 8 किलोमीटर पश्चिम) और खोंगसांग रेलवे स्टेशन के नीचे जमा हुई मिट्टी और मलबे को साफ कर रहे थे। पानी के तेज बहाव से अचानक मलबा हट गया और पानी, कीचड़ और चट्टानों की तेज बहाव से मिट्टी खोदने वाले उपकरण बह गए और तीन मजदूर फंस गए। घटना की जानकारी मिलने पर, टेरिटोरियल सेना ने जवानों ने मणिपुर के थिंगौ में अपने कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) से एक खोज और बचाव दल को तैनात किया। एक अधिकारी, एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और 10 अन्य रैंक के नेतृत्व वाली टीम ने दो श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया। खबर लिखे जाने तक तीसरे लापता मजदूर की तलाश जारी थी। अतिरिक्त सैनिक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। भारतीय सेना इस राष्ट्रीय मेगा रेलवे परियोजना में शामिल कर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है और रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
Related Posts