‘पठान’ को पटकने को तैयार ‘स्त्री 2’

मुंबई  –  सिनेमाघरों में बहार है और वह भी सिर्फ एक ही फिल्म की वजह से। बीते महीने रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ का आकर्षण चौथे हफ्ते में भी बरकरार है। सारी फिल्मों की छुट्टी कर यह अकेली राज कर रही है। अपने साथ रिलीज हुईं खेल खेल में और वेदा जैसी फिल्मों की स्त्री 2 कब की छुट्टी कर चुकी है। इस वक्त स्त्री 2 के साथ ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (गोट) लगी है।श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म करीब 60 करोड़ रुपये बजट में बनी है।

स्त्री 2 ने 26वें दिन कल सोमवार को 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह इस फिल्म का चौथा सोमवार था और इस लिहाज से यह प्रदर्शन शानदार ही माना जाएगा। फिल्म की टोटल कमाई अब 530.50 करोड़ रुपये हो गई है। लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में फिल्म ने गदर 2 को पीछे धकेल दिया है। अब बारी शाहरुख खान की पठान से आगे निकलने की है। पठान का लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपये है।अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म साबित हुई है और साथ ही इसने पिछली कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी कई मामलों में तोड़ा है। ओपनिंग डे पर 70 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर इसने धांसू शुरुआत की। अब रिलीज के चौथे हफ्ते तक इसकी कमाई शानदार चल रही है। स्त्री 2 ने पहले हफ्ते में  291.65 करोड़ रुपये कमाए थे। फिर दूसरे हफ्ते में 141.4 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते की कमाई 70.2 करोड़ रुपये रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.