सलमान खान ने ईवा ग्रोवर को दिया था ‘बिग बॉस’ का ऑफर

मुंबई  – टीवी की मशहूर अभिनेत्री ईवा ग्रोवर कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है। ईवा लंबे वक्त से छोटे परदे से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2015-16 के बीच चले टीवी शो ‘टशन-ए-इश्क’ में काम किया था। साल 2011 में उन्होंने सलमान खान के साथ कॉमेडी फिल्म ‘रेडी’ में भी काम किया था। हाल ही में, उन्होंने सलमान के साथ काम करने को लेकर बातचीत की।ईवा ग्रोवर ने आमिर खान के सौतेले भाई हैदर अली खान से शादी की थी। वो एक बेटी निष्ठा खान की मां है। उनकी शादीशुदा जिंदगी सही नहीं रही थी। उन्होंने कॉफी अनफिल्टर्ड पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि ‘रेडी’ फिल्म में काम करने का ऑफर उस वक्त आया था, जब वो अपने जीवन के सबसे मुश्किल समय से गुजर रही थीं। ईवा ने बताया कि सलमान खान ने उनकी काफी मदद की। उन्हें मशहूर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी ऑफर दिया था। ईवा से कहा गया था कि वो बस शो में शामिल हो जाएं और इस बात को तय किया जाएगा कि वो देर तक शो का हिस्सा बनी रहे। हालांकि, ईवा ने अपने निजी जीवन में चल रही परेशानी के चलते इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.