दिल्ली विश्वविद्यालय में आज होगा चुनाव,लेकिन कल नहीं होगी मतगणना

नई दिल्ली – दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) 2024-25 चुनाव के लिए कई दिनों से प्रचार में पसीना बहा रहे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव की मतगणना पर फिलहाल रोक लगा दी है। पूर्व शेड्यूल के अनुसार मतगणना 28 सितंबर को होनी थी। ऐसे में अभी मतगणना को लेकर संशय बना हुआ है।डूसू के दंगल में इस बार चारों पदों के लिए 21 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव में एक लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि डूसू से लगभग 50 कॉलेज जुड़े हुए हैं। चुनाव के लिए 500 से अधिक ईवीएम का प्रयोग होगा।सुबह की पाली के कॉलेजों में मतदान सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक होगा, जबकि सांध्य कॉलेजों में मतदान दोपहर 3 बजे से 7.30 बजे तक होगा। कॉलेज यूनियन के चुनाव बैलेट पेपर से तो डूसू चुनाव के लिए ईवीएम से मतदान होगा। मतदान संपन्न होते ही सभी मशीनों को सील कर दिया जाएगा। सभी कॉलेजों के मतदान केंद्र पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।डीयू प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कैंपस में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ डीयू के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी। कॉलेजों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। खासकर संदिग्धों पर पुलिस की नजर रहेगी। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बल की कंपनियों को भी तैनात किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.