योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट आज
यूपी का सबसे बड़ा बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री, सीएम के साथ पहुंचे विधानसभा l
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ लखनऊ में राज्य विधानसभा पहुंचे। वित्त मंत्री आज बजट पेश करेंगे। इस बजट का आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव सहित करीब डेढ़ दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की भूमि लीज नीति 2024 को मंजूरी मिल सकती है। उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एवं एस्केलेटर के संचालन को कानून के दायरे में लाने के लिए उत्तर प्रदेश लिफ्ट एवं एस्केलेटर 2024 के लिए विधेयक को विधानसभा में पुनर्स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।