देहरादून। एलटी भर्ती 2024 में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों ने सचिवालय कूच किया। जिनको पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से शिक्षा निदेशक व शासन को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
आज यहां भारी संख्या में एलटी भर्ती परीक्षार्थी परेड ग्राउंड पर एकत्रित हुए। जहां से उन्होंने सचिवालय के लिए कूच किया। वह जैसे ही राजपुर रोड पर पहुंचे पुलिस ने उनको बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों व पुलिस ने तीखी नोंक झोंक हुई जिसके बाद वह वही पर धरने पर बैठ गये। जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से शिक्षा निदेशालय व शासन को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि परीक्षा हुए तीन माह से अधिक समय हो जाने पर भी उक्त परीक्षा का रिजल्ट इसलिए घोषित नहीं हो पा रहा है कि विभाग न तो न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग की ओर से सरकारी विभागीय अधिवक्ता की कमजोरी तथा गलत पैरवी के कारण न्यायालय को गुमराह कर उक्त भर्ती प्रव्रिQया को बाधित किया जा रहा है। न्यायालय द्वारा पूछे जाने पर उक्त अधिवक्ता को ना तो एलटी की चयन प्रव्रिQया का पता है और ना ही विभाग द्वारा आयोग को भेजी गयी शिक्षा नियमावली का ज्ञान। जहां आयोग द्वारा न्यायालय को 2014 की नियमावली की बात न्यायालय में कर रहे आयोग लिखित परीक्षा के बाद श्ौक्षिक अकादमिक गुणांक को जोडकर मेरिट की की बात कर रहे हैं जिससे भर्ती प्रव्रिQया में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। उन्होंने सरकार को सही पैरवी न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।