नवनियुक्त पशुचिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

देहरादून । आज डा. नीरज सिघंल निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर नवनियुक्त पशुचिकित्सा अधिकारियों का विभाग मे तीन दिवसीय प्रारंभिक एवं अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड पशुचिकित्सा परिषद सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर निदेशक ने प्रशिक्षण में नवनियुक्त पशुचिकित्सा अधिकारियों का स्वागत करते हुये दिशा-निर्देश दिये कि विभाग की सफलता आपके निष्ठावान और जनहितैषी कार्यों पर निर्भर करती है, उन्होने अपील की कि वे अपने कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करें तथा समाज की भलाई के लिये समर्पित रहें।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा. बीएस जंगपांगी अपर निदेशक गोपेश्वर चमोली तथा डा. प्रलयंकर नाथ रजिस्ट्रार उत्तराखण्ड पशुचिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड ने प्रशिक्षणार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किये। डा. नारायण सिंह नेगी संयुक्त निदेशक ने प्रशिक्षणार्थियों को उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में एवं डा. अमित राय उप निदेशक ने सेवा नियमों और अवकाश नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उक्त प्रशिक्षण में डा. पूर्णिमा बनौला अपर मुख्य अधिशासी अधिकारी यूएसडब्ल्यूडीबी, डा. मनीष उप निदेशक यूएसडब्ल्यूडीबी तथा डा. दीक्षा रावत पशुचिकित्साधिकारी यूएसडब्ल्यूडीबी उपस्थित रहे, प्रशिक्षण मंच का संचालन कोर्स कॉर्डिनेटर डा. शिखाकृति नेगी पशुचिकित्सा अधिकारी यूएसडब्ल्यूडीबी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.