- Neetu Ajeet Shrivastav
Related Posts
काश हम पहले मिले होते तो ये इश्क अधूरा न रहता। वादा करो हमजब भी मिलेंगे तुम यूं ही रहोगे, बदलोगे नहीं।
रिश्ता तो तुमसे 2016 में जुड़ गया था। लेकिन मुलाकात हुई प्यार के मौसम फरवरी 2017 में। जब मिली तुमसे तो डरी हुई थी। सब बोलते थे तुम ठग हो । इसलिए कभी दिल दिया ही नहीं तुम्हे बस रिश्ता जुड़ा था तो निभा रही थी। आती कुछ दिन तुम्हारे साथ बिताती और चली जाती। मैं जब भी आती तुम दिल खोल के मुझसे मिलते। हर वो चीज देते जो मुझे प्यारी थी लेकिन मैं तुमसे एक दूरी बना के रहती क्योंकि मुझे ठगे जाने का डर हमेशा रहता । अक्सर सब कहते थे कुछ समय तुम्हारे साथ बिताऊ तुम्हे अच्छे से जानू , हमारा रिश्ता मजबूत हो।लेकिन मैं मुस्कुरा के बस वादा कर चली जाती।
लेकिन जानती थी कभी न कभी तो वो दिन भी आयेगा जब हम साथ साथ होंगे, जिसमें जाने का विकल्प न होगा, क्या करूंगी तब सोच के डरती थी। अपने डर से तब रूबरू हुई जब सब अपने करीबियों से भी दूरी बना रहे थे तब हम तुम पास आए। लेकिन ये मजबूरी कब मेरी आदत बन गई मुझे पता भी न चला। पता ही नहीं चला कब मैं तुम हो गई । कैसे तुम मेरी बोली मेरा व्यवहार बनते बनते मेरा इश्क बन गए मुझे कुछ पता ही नहीं चला। सच में तुम मुझसे एक दम अलग हो लेकिन फिर भी मुझे तुमसे इश्क हो गया। कभी तुमसे भागती थी अब तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं ।
मुझे इश्क है तुम्हारी गलियों से, भोले के भक्तों से, सड़क पर गाड़ी टकराने पर “का गुरु” बोल मुस्कुरा के आगे बढ जाने वाले लोगों से, घड़ी देखकर न चलने वाले लोगों से, मदद के लिए तैयार रहने वाले ऑटो चालकों से। मुझे इश्क है उन दुकानदारों से जो सामान होते हुए भी इसलिये देने से मना कर देते हैं क्योंकि वो बातों में मशगूल हैं। मुझे इश्क है एक ही बात को बार बार एक ही जोश से हर बार करने वाले लोगों से। मुझे इश्क है बेबाक लड़कियों से। मुझे इश्क है टमाटर चाट, कचोरी सब्जी , घुघरी जलेबी , हर मोड़ पर मिलने वाली चाय से और हां मुझे इश्क है तुम्हारे मस्तमौला अंदाज, बेफिक्री, संतुष्टि और ठहराव से। तुमसे मिलकर सुकून मिला, जिंदगी जीने का अंदाज मिला।
तुमने मुझे ठगा और तुम्हारे इश्क में मुझे बार बार ठगना मंजूर है। क्योंकी अब मुझे भी तुमसे इश्क है बनारस । काश हम पहले मिले होते तो ये इश्क अधूरा न रहता। वादा करो हम जब भी मिलेंगे तुम यूं ही रहोगे, बदलोगे नहीं। इन 4 सालों की मुहब्बत को भूलोगे नहीं। ये लॉन्ग डिस्टेंस हम दोनों के बीच कभी नहीं आयेगा। प्यार के इस मौसम में बिछड़ रहें हैं, लेकिन ये वादा करो हम मिलते रहेंगे और एक दिन फिर यूंही साथ साथ रहेंगे क्योंकि हां अब मुझे भी तुमसे इश्क है बनारस।