मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा में UCC विधेयक किया पेश
विधानसभा में UCC विधेयक पेश कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच बिल पेश किया। इस दौरान विधायकों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है और इस विशेष सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच UCC बिल पेश किया। इसके साथ ही प्रदेश की धामी सरकार आज विधानसभा में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का संशोधित विधेयक पेश करेगी।सदन में विपक्षी विधायकों का हंगामा होने के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। बता दे कि राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता पर बिल पेश करने की अनुमति देने के लिए विशेष रूप से उत्तराखंड विधानसभा का एक सत्र बुलाया गया है।