पीएम के आह्वान पर की शिवशक्ति मंदिर की साफ़ सफ़ाई 

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर श्री रामलला के आगमन पर एक सप्ताह तक चलने वाले मंदिरों में विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा के वार्ड 33 यमुना कालोनी स्थित शिवशक्ति मंदिर की साथ साफ़ सफ़ाई की गई।कार्यक्रम में श्रीमती सविता कपूर विधायक कैंट एवं देवेंदर भसीन राज्य मंत्री उपस्तिथ रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित पांडेय मंडल अध्यक्ष, देवेंदर बिष्ट महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, डॉ मनवीर बिधाणा विधानसभा विस्तारक, शेखर नौटियाल, विजय गुप्ता, संजय सिंघल नामित पार्षद, अजय सिंह कार्यक्रम संयोजक, धीरज ग्रोवर कार्यक्रम सह संयोजक, श्रीमती अर्चना आनंद, विकास बेनिवाल, भगत भंडारी, राजेश चोधरी, श्रीमती मधु जैन, सचिन जैन, समस्त शक्तिकेन्द्र संयोजक एवं कार्यकर्ता पधाधिकारियी एवं क्षेत्रवासी उपस्तिथ रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.