यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी ने एसबीआई शाखा का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी ने एसबीआई शाखा का किया उद्घाटन l
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के विधान भवन परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से बातचीत की और दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान व यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।