मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिला अस्पताल में जाकर मरीजों का कुशलक्षेम जाना
हरदा में पटाखा फैक्टरी में आग और ब्लास्ट के मामले में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है।
भोपाल – हरदा में पटाखा फैक्टरी में आग और ब्लास्ट के मामले में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ा बढ़ सकता है। बुधवार दोपहर को ग्राउंड जीरो पर बचाव अभियान समाप्त हो गया। हरदा को दहला देने वाले धमाके के आरोपी राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और रफीक खान उर्फ मन्नी पटेल को सीजीएम कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
हरदा पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हेलिकॉप्टर से दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने हादसे की स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया और नुकसान को समझने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने इसके बाद हरदा जिला अस्पताल में जाकर मरीजों का कुशलक्षेम जाना। उनसे हादसे की जानकारी ली। साथ ही डॉक्टरों व अधिकारियों को सभी घायलों को उचित देखभाल मुहैया करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। वहां अधिकारियों से समझा कि हादसा कैसे हुआ और कैसे इस तरह के हादसों को रोका जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से हरदा के लिए रवाना होने से पहले भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हरदा हादसे में दिवंगतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।