देहरादून – राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग, उत्तराखण्ड एवं IRCTC के मध्य आज मानसखण्ड स्थित विभिन्न मंदिरों तथा अन्य स्थलों के दर्शन कराने के उद्देश्य से विशेष ट्रेन (मानसखण्ड एक्सप्रेस) चलाने के लिए एमओयू साइन किया गया। मानसखण्ड स्थित विभिन्न मंदिरों के दर्शन हेतु यह ट्रेन अप्रैल, 2024 में कोलकाता से चलाई जाएगी। उसके बाद अन्य शहरों से भी ट्रेन सेवा संचालित करने की तैयारी की जाएगी।