देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने हेतु एवं उत्पादों की गुणवत्ता, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के लिए एक अंब्रेला ब्रांड के रूप में House of Himalayas स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ग्राम्य विकास विभाग ने राज्य में प्रचलित सभी ब्रांड्स के उत्पादों की पहुंच बढ़ाने, गुणवत्ता में सुधार और ब्रान्डिंग एवं विपणन करने हेतु शीर्ष स्तरीय संस्था एवं अम्ब्रेला ब्रांड House of Himalayas का एक कम्पनी के रूप में गठन किया है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिनांक 08 दिसम्बर, 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान House of Himalayas का लोकार्पण किया गया।
Related Posts