एसएसपी ने किया परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित

देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून में आरक्षी (नागरिक पुलिस/पीएसी/आईआरबी) की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई हैं। एसएसपी देहरादून ने भर्ती स्थल पर उपस्थित होकर सभी अभ्यर्थियों को मोटिवेट किया। एसएसपी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान एसएसपी देहरादून ने स्वयं बॉल थ्रो कर अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाया।

आज पुलिस लाइन देहरादून में आरक्षी (नागरिक पुलिस/पीएसी/आईआरबी) की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई, शारीरिक्त परीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा भर्ती प्रक्रिया का जायजा लिया गया, इस दौरान एसएससी देहरादून द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को मोटिवेट करते हुए उन्हें दक्षता परीक्षा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने शुभकामनाएं दी, साथ ही अभ्यर्थियों के समक्ष स्वयं बॉल थ्रो कर उनका मनोबल बढ़ाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.