सहकारिता विभाग को छह सहायक निबंधक मिले।

देहरादून। राज्य के सहकारिता विभाग को छह नए सहायक निबंधक प्राप्त हुए हैं। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित इन अधिकारियों को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में पहली तैनाती दी गई है। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नव नियुक्त सहायक निबंधकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन नए अधिकारियों के आने से विभागीय कार्यों की गति बढ़ेगी, प्रशासनिक प्रक्रियाओं में सुधार होगा और सहकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में सहकारिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। इसके साथ ही, प्रशासनिक ढांचे को मजबूत कर योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि सहकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों, काश्तकारों, महिलाओं और युवाओं तक पहुंच सके। इसी क्रम में, राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित छह सहायक निबंधकों को प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय जिलों में नियुक्त किया गया है। जिनमें सौरभ कुमार को पौड़ी गढ़वाल, रोहित कुमार को अल्मोड़ा, प्रियंका घनसेला को उत्तरकाशी, आशीष को बागेश्वर, प्रवीण रावत को उत्तरकाशी और अंकित कुमार को पिथौरागढ़ जिले में तैनात किया गया है।

डॉ. रावत ने बताया कि इन नव नियुक्त सहायक निबंधकों को डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में 12 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद, सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून में 43 दिनों का इंडक्शन और ओरिएंटेशन प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे उन्हें विभागीय कार्यों की गहरी समझ मिल सके। विभागीय मंत्री ने कहा कि इन अधिकारियों की तैनाती से सहकारिता विभाग के कार्यों में तेजी आएगी और योजनाओं का अधिकतम लाभ आम जनता को मिलेगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि काश्तकारों, किसानों, स्वयं सहायता समूहों और युवा उद्यमियों को ऋण वितरण में आसानी होगी। साथ ही, “सहकार से समृद्धि” के सिद्धांत को पर्वतीय क्षेत्रों में प्रभावी बनाने में इन नव नियुक्त अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जिला सहायक निबंधकों की नियुक्ति से विभागीय कार्यों में गति आएगी और राज्य में सहकारिता आंदोलन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। साथ ही, विभागीय योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग भी संभव हो सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.