देहरादून। लंबे समय से मानसून में जलभराव की समस्या झेल रहे आईएसबीटी चौक को इस बार राहत मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा और जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत यहां एक नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसका कार्य तेजी से प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने हाल ही में शिमला बाईपास और आईएसबीटी क्षेत्र में चल रहे ड्रेनेज निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने और ठेकेदार को श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य को दिन-रात चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि कार्य मई से पहले हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटा जा सके।
पिछले दिनों डीएम ने धीमी गति से हो रहे कार्यों को लेकर संबंधित एजेंसियों और ठेकेदारों को कड़ी फटकार भी लगाई थी। परिणामस्वरूप अब आईएसबीटी ड्रेनेज निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है।
आईएसबीटी में व्यापक खुदाई और ह्यूम पाइप डालने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि मानवश्रम, मशीनरी और सामग्री की मात्रा दोगुनी की जाए ताकि कार्य में कोई देरी न हो। इसके अलावा उन्होंने स्मार्ट सिटी बजट से योजना के रखरखाव का प्रावधान सुनिश्चित करने को भी कहा है।
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में राजधानी देहरादून में न केवल जलनिकासी की समस्या का समाधान किया जा रहा है, बल्कि शहर की ऐतिहासिक धरोहरों और सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।