देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड और पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के सभी जनपदों को 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने के प्रयास में नशे के अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय के आदेशों के पालन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद उधमसिंह नगर ने सभी थानाध्यक्षों को नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस आदेश के तहत, थाना पुलभट्टा और एसटीएफ कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर की संयुक्त टीम ने देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राजू पुत्र रहमत अली, निवासी ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जिला लखीमपुरखीरी, उत्तर प्रदेश, उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 434.748 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे वह एक कैन्टर से परिवहन कर रहा था।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह गांजा सुरेश गुप्ता के कहने पर उधमसिंहनगर बेचने के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त और अपराध के दुष्प्रेरण में शामिल अन्य अभियुक्त के खिलाफ थाना पुलभट्टा में एआईआर नं. 52/2025 के तहत धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।