मुख्यमंत्री ने कैंपा योजना के अंतर्गत खरीदे गए 23 बोलेरो कैंपर वाहनों को रवाना किया।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से वन एवं वन्यजीव संरक्षण के उद्देश्य से कैंपा योजना के तहत वन विभाग द्वारा खरीदे गए 23 बोलेरो कैंपर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वाहन संवेदनशील वन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, वन अपराधों पर नियंत्रण, वनाग्नि प्रबंधन, मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में त्वरित रेस्क्यू तथा वृक्षारोपण अभियानों की निगरानी जैसे कार्यों में सहायक होंगे। इसके अलावा, आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन में भी इन वाहनों की अहम भूमिका होगी।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में कैंपा योजना के बजट में निरंतर वृद्धि हुई है। वर्ष 2023-24 में ₹237 करोड़, 2024-25 में ₹302 करोड़ खर्च किए गए, जबकि 2025-26 के लिए ₹439.50 करोड़ की वार्षिक योजना भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजी गई है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.