स्कूलों में अनियमितताओं की शिकायत पर डीएम के निर्देशानुसार जांच जारी है।

देहरादून। जिले के निजी स्कूलों को लेकर सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से मिल रही शिकायतों पर डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जांच जारी है। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में समिति द्वारा फीस स्ट्रक्चर की समीक्षा की जा रही है। मंगलवार को छह स्कूलों को तलब किया गया, जिसमें दो के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी हुआ।

समर वैली स्कूल को फीस वृद्धि संबंधी निर्देशों का अनुपालन न करने पर जवाब तलब किया गया। माउंट लिट्रा स्कूल को तय सीमा से अधिक फीस बढ़ाने पर 10% तक सीमित रखने का निर्देश दिया गया, जबकि अन्य तीन स्कूलों की फीस वृद्धि मानक के अनुरूप पाई गई। स्कॉलर्स होम स्कूल में 12% वृद्धि पाए जाने पर फीस घटाने और अतिरिक्त वसूली अगली किस्त में समायोजित करने को कहा गया।

सभी स्कूलों को आरटीई एक्ट के तहत फीस में अधिकतम 10% वृद्धि की सीमा का पालन करने, किताबों व यूनिफॉर्म की सूची सार्वजनिक करने और अभिभावकों को सस्ती दरों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित अधिकारी और स्कूल संचालक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.