स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के के निर्देश पर चल रहे जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत थानाध्यक्ष झिरौली मनवर सिंह ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करालापालड़ी में छात्रों को साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के खतरों व साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी।

युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव व उससे बचाव के उपायों से अवगत कराते हुए नशा न करने की अपील की गई। महिला व बाल अपराधों (जैसे यौन शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम) तथा “गुड टच-बैड टच” के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों, उत्तराखण्ड पुलिस एप और गौरा शक्ति फीचर की जानकारी दी गई।

“ऑपरेशन मुक्ति—भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान के तहत बाल शिक्षा का महत्व समझाया गया। यातायात नियमों, विशेषकर नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने पर जोर दिया गया। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

अंत में, पुलिस सहायता नंबर 112 की उपयोगिता बताते हुए छात्रों से इन जानकारियों को दूसरों तक पहुंचाने की अपील की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.