संविधान बचाओ यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित की गई समीक्षा बैठक।

देहरादून। आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा और कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा भी उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य 30 अप्रैल को होने वाली संविधान बचाओ यात्रा को सफल बनाना था। बैठक से पहले, सभी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान का सम्मान नहीं करती और नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन करती है। उन्होंने राहुल गांधी का धन्यवाद किया, जिन्होंने भाजपा की मंशा को पहचाना और संविधान को बचाने की अपील की।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और मोदी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है, लेकिन कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।

महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि संविधान को बचाने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है। उन्होंने उपस्थित सभी को यात्रा में भाग लेने और जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

बैठक में पूर्व मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, पार्षद संगीता, और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.